Friday, January 6, 2012

राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज

कीर्तिस्तम्भ का निर्माता कौन था-
(१) हम्मीर (२) सांगा (३)प्रताप (४) कुम्भा

राणा सांगा को उसके निर्वासन काल में किसने आश्रय प्रदान किया था-
(१) राव सुरतान (२) महपा पवार (३) रणमल (४) कोई नहीं

कीर्तिस्तम्भ का निर्माण किसने करवाया था-
(१) राणा कुम्भा (२) सांगा (३) हम्मीर (४) पृथ्वीराज

'महमूद बेगडा' के नाम से जाना गया मुस्लिम बादशाह कौन था-
(१) फतेह खां (२) दाउद शाह (३) अहमद शाह (४) महमूद शाह

खानवा का युद्ध हुआ किस वर्ष में-
(१) 1605 (२) 1556 (३) 1527 (४) 1530

सिरोही के निकट बसंती दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था-
(१) कुम्भा (२) सांगा (३) हम्मीर (४) पृथ्वीराज द्वितीय

राणा सांगा के राज्यारोहण के समय मालवा का शासक था-
(१) सिकन्दर लोदी (२) महमूद खिलजी (३) मुजफ्फर शाह (४) महमूद शाह बेगडा

किसे राजस्थान का अभिनव भरताचार्य कहा गया है-
(१) कुम्भा (2) सांगा (3) प्रताप (4) उदयसिंह

महाराणा कुम्भा की सांस्कृतिक उपलब्धियों की जानकारी मिलती है-
(1) फारसी तवारीखों से (2) एकलिंग माहात्म्य से (3) कुम्भलगढ़ प्रशस्ति से (4) कीर्तिस्तम्भ से

चाचा और मेरा का दमन किया था-
(1) कुम्भा ने अपने बाहुबल से किया (2) मेवाड के स्वामी भक्त सरदारों के सहयोग से किया
(3) रणमल के सहयोग से किया (4) राघवदेव के नेतृत्व में राठौर सरदारों के सहयोग से किया

खानवा के युद्ध में सांगा की पराजय का प्रमुख कारण था-
(1) बाबर की सैन्य व्यवस्था में उसकी तुलुगमा पद्धति (2) सैनिक कमजोरी
(3) रणकुशलता का अभाव (4) सलहदी तंवर का विश्वासघात
खिचिवाडा के नाम से विख्यात स्थान है-
(1) गागरोण (2) भीलवाडा (3) आमेर (4) बीकानेर

सुरताण देवड़ा कहाँ के शासक थे-
(1) बीकानेर (2) सिरोही (3) जोधपुर (4) मेवाड

हल्दीघाटी का युद्ध लड़ा गया-
(1) 1707 (2) 1556 (3) 1530 (4) 1576

उत्तर अगले दिन .... उत्तर लेबल राजस्थान सामान्य ज्ञान उत्तर में देखिए
Newer Post Older Post Home