तर्क शक्ति परीक्षण व सामान्य बुद्धि परीक्षा

तर्क शक्ति परीक्षण व सामान्य बुद्धि परीक्षा

वर्तमान में प्रतियोगी परिक्षाओ में तर्क शक्ति परीक्षण की विशेष महत्ता है . सभी प्रकार के वर्गों की परीक्षाओं में तर्क शक्ति के प्रश्न पूछे जाते है . इसलिए आपके लिए इस वेबपत्र पर उन्ही को समझाया जायेगा . यदि आपको अच्छा लगे तो जरूर बताना . मेरी शुभकामनाएँ आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए तो चलो अब हम अपना काम शुरू करते है तथा समझते है



1. श्रेणी क्रम (series test)
इस परीक्षा में के लिए तीन या चार अंको की या इनसे अधिक की एक श्रेणी दी जाती है इन अंको में एक आपसी सम्बन्ध होता है या इनकी एक क्रम में श्रेणी बनती है . उसी के द्वारा ऐसे प्रश्नों को हल किया जाता है
1. गणितीय सूत्रों को याद रखे (वर्ग, घन, सम, विषम, भाज्य)
2. अधिक से अधिक अभ्यास करे
3. प्रश्न की भाषा को समझे



• योग का नियम :
5, 9, 14, 20, 27, ?
(a) 32 (b) 34 (c)35 (d) 37
अब देखते है की यह श्रेणी किस प्रकार से आगे बढ़ रही है=5 9 14 20 27 35
अब आप देख प चुके होंगे की किस क्रम में यह श्रेणी बढ़ रही है इसमें 4,5,6,7,8 के क्रम में बढ़ रही है माना की एक एक बढकर आपस में जुड रहें है इस प्रकार यह था योग का नियम
1. +4, +4, +4 (संख्या का अंतर)
2. +2, +4, +6 (सम संख्या का अंतर)
3. +1, +4, +9 (प्राकृत संख्या का अंतर)
4. +3, +5, +7 (विषम संख्या का अंतर)


• घटाने का नियम
16, 14, 11, 7, ?
इस घटाने के नियम को देखते है आप इसमे ध्यान से देखीय क्या हो रहा है आप देखते है की इसमें -2, -3, -4, -5 से घट रहा है इसका मतलब इसमें अगला वाला अंक 2 आएगा.


• गुना करने के नियम
देखते है यह उदाहरण 2, 6, 18, 54, ?
इस श्रेणी में यह संख्याए *3, *3, *3, *3, *3 से बढ़ रही है इसका मतलब इसमें अगले वाला अंक 162 आएगा


• भाग का नियम:

240, 120, 60, 30, ? इसमें अगला अंक क्या होगा
इसमें देखने पर पाया गया की इसमें 240 में 2 का भाग देने पर 120 आये इस प्रकार आगे यह क्रम चालू रहा 120 में 2 का भाग लगने पर 60 आये ...... इस प्रकार से अगला शब्द 15 आएगा


• संयुक्त श्रृंखला का नियम
इसमें दो क्रम में श्रेणी बढती है देखना चाहिए एक यह उदाहरण
4, 28, 6, 26, 8, 24, 10, 22, ?
अरे इसमें ये क्या आ गया छात्राओं इसमें दो क्रम चल रहा है जिसमें एक 4, 6, 8, 10 का बन रहा है वही दूसरी 28, 26, 24, 22 चल रही है पहली श्रेणी में दो जुड रहे है और दूसरी में दो के अंतराल से घट रहा है आ गया समझ में .

• वर्ग और घन का नियम
इसमें वर्ग (किसी संख्या की दो की घात यानि की उस संख्या को दो बारी गुना करना) या घन (किसी संख्या की तीन की घात यानि उसको तीन बारी गुना करना) को जोड़कर हल किया जाता है देखते है एक उदाहरण
2, 9, 28, 65, 126 इसमें अगला क्या है
देखते है की किस क्रम में ये सब कुछ हो रहा है इसमें एक का घन + एक जुड रहा है एक का घन एक और उसमे एक और जोड़ दिया तो दो हो गये , इसी प्रकार से आगे चल रहा है दो घन +एक , दो का घन +एक, तीन का घन +एक इसी प्रकार से यह क्रम बढता है तो अंत में छ: का घन + एक जुडकर 217 हो रहे है (छ: का घन मतलब 6*6*6 = 216) +1 = 217 आया कुछ समझ में


• मिश्रित क्रिया की श्रृंखला का नियम
3, 8, 23, 68, 203, ?
इसमें प्रत्येक पद *3-1 के क्रम में बढ़ रही है इसका मतलब 608 आएगा इसके अंत में
(203 * 3 -1 = 608)

• अंको में व्यवस्था में परिवर्तन का नियम
1369, 9136, 6913, 3691, ? इसमें प्रत्येक अगला पद पिछले पद के आखिरी अंक से शुरू होता है अत: 3691 = 1369


• पूर्व पदों के योग का नियम
5, 2, 7, 9, 16, 25 इसमें अगला पद क्या होगा
इसमें प्रत्येक तीसरा पद पिछले दो पदों का योग है इसक मतलब इसमें 41 आएगा





ध्यन्यवाद


अगली जानकारी अंग्रेजी वर्णमालात्मक श्रेणी क्रम के लिए पढते रहिए
RAJASTHAN GK BOOK

Comments

  1. prabha chaurasiyaJune 16, 2012 at 6:41 AM

    my name is prabha chaurasiya
    hame ye aap ka pryas acha laga

    ReplyDelete
  2. Arvind yadavOctober 2, 2013 at 8:58 AM

    My name is Arvind yadav mujhe apki baat kafi hud tak samjh me aayi hai thanks

    ReplyDelete
  3. Arvind yadavOctober 2, 2013 at 9:00 AM

    My name is Arvind yadav
    Mujhe apke dawra di hui jankari achi tarah samajh a gayi hai
    Thanks

    ReplyDelete

Post a Comment

क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.

Popular posts from this blog

रिश्ता सम्बन्ध परीक्षण

राजस्थान की सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी से भरा ब्लॉग

Image

Rajasthan police exam paper 2013 (6 jan 2013)

Image