Friday, March 2, 2012

प्राचीन राजस्थान के स्थानीय नाम


प्राचीन राजस्थान

*      जांगल प्रदेश è जोधपुर ओर बीकानेर का क्षेत्र महाभारत काल में इसी नाम से जाना जाता था. इसकी राजधानी अहिच्छत्रपुर (वर्तमान नागौर) थी. बीकानेर के राजा इस जांगल प्रदेश के राजा थे. बीकानेर राज्य के चिन्ह में जय जंगलधर बादशाह लिखा था.
*      मत्स्य देश è अलवर एवं जयपुर तथा कुछ हिस्सा भरतपुर का भी इसमें शामिल था. राजधानी विराटनगर थी जिसको इस समय बैराठ कहते है.
*      शूरसेन è भरतपुर, करौली, धौलपुर का क्षेत्र इसमें आता था. राजधानी मथुरा
*      अर्जुनायन è अलवर, भरतपुर, आगरा, मथुरा का भाग.
*      शिवि à चित्तौड का क्षेत्र, राजधानी मध्यमिका (वर्तमान नगरी)
*      मेदपाद (मेवाड) à उदयपुर, चितौड, भीलवाड़ा, बाँसवाडा, राजसमंद ओर डूंगरपुर का भाग
*      मारवाड़ è मरुà मरु वास à मारवाड़ (जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर)
*      गुर्जरत्रा à जोधपुर का दक्षिणी भाग
*      अर्बुदेश à सिरोही के पास का क्षेत्र
*      माड à जैसलमेर राज्य
*      सपालदक्ष à जांगल देश के पूर्वी भाग को.  राजधानी शाकम्भरी (सांभर)
*      हाडौती à कोटा एवं बूंदी का भाग
*      ढूंढाड़ à जयपुर के आस-पास का क्षेत्र

No comments:

Post a Comment

क्या आपको हमारा किया जा रहा प्रयास अच्छा लगा तो जरूर बताइए.