Monday, March 5, 2012

राजस्थान में सड़क परिवहन


सड़क परिवहन

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
राज्य में सड़क विकास की योजनाएँ

१. प्रधानमंत्री ग्रामोदय सड़क योजना
25.12.2000
२. केन्द्रीय सड़क निधि योजना
---
३. मिसिंग लिंक योजना
---
४. मुख्यमंत्री सड़क योजना
07-10-2005
६. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना


राष्ट्रीय राज मार्ग (NATIONAL HIGHWAY)
F       कुल लम्बाई राजस्थान में 5585 किमी.
F         सबसे लम्बा N.H. 15 (906 KM) (श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर)
F       सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान में N.H.3
F       राज्य से होकर गुजरने वाले अन्य राजमार्ग NH-3 (धौलपुर ३२ किमी.) ,
F       8(अलवर, जयपुर, अजमेर, राजसमंद,उदयपुर और डूंगरपुर ६८८ किमी.), 11(भरतपुर, दौसा, जयपुर, सीकर, चुरू और बीकानेर ५३१ किमी.), 11A(जयपुर-दौसा ६४ किमी), 11B, 12(जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा और झालावाड ४००), 14(अजमेर, पाली और सिरोही- ३१०), 15, 65, 71B,  76, 79, 79A, 89, 90, 112, 113, 114, 116
F       राजस्थान देश का पहला राज्य है, जिसने सर्वप्रथम दिसम्बर, 1994 में नवीन सड़क नीति को क्रियान्वित किया.