Saturday, March 3, 2012

मीणा जनजाति


मीणा
Ø मीणा का शाब्दिक अर्थ मछली है. मीणा मीन धातु से बना है.
Ø सबसे बड़ी जनजाति
Ø सबसे अधिक मीणा जयपुर(सर्वाधिक), सवाई माधोपुर, उदयपुर, आदि जिलो में निवास करती है.
Ø मीणा पुराण रचियता आचार्य मुनि मगन सागर
Ø लोक देवी जीणमाता (रैवासा, सीकर)
Ø नाता प्रथा इस प्रथा में स्त्री अपने पति, बच्चो को छोड़कर दूसरे पुरष से विवाह कर लेती है.
मीणा जनजाति के मुख्यत: दो वर्ग है - प्रथम वर्ग जमीदारो का है तथा द्वितीय वर्ग चौकीदारो का है .
मीणा जनजाति २४ खापो में विभाजित है.
मीणा जनजाति के बहिभाट को 'जागा' कहा जाता है.
मीणा जनजाति में संयुक्त परिवार प्रणाली पाई जाती है.
ये लोग मांसाहारी होते है.
इनका नेता - पटेल कहलाता है.
गाँव का पटेल पंच पटेल कहलाता है.
विवाह - राक्षस विवाह, ब्रह्मा विवाह, गांधर्व विवाह
ये लोग दुर्गा माता और शिवजी की पूजा करते है.
Newer Post Older Post Home