Sunday, October 7, 2012

ब्लॉक करें वेबसाइट


ब्लॉक करें वेबसाइट
कई बार आपको इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट्स को ब्लॉक करने की जरूरत पडतीं है . इसके लिए सबसे पहले डेस्कटॉप पर स्थित my computer पर क्लिक करें और c  ड्राइव में जाएँ . इसके बाद WINDOWS फोल्डर में जाएँ. इसमें SYSTEM32 पर किल्क करें इसमें DRIVERS फोल्डर में ETC में जाकर HOSTS  पर क्लिक करें . इसे नोटपैड के साथ खोले. इसमें बिलकुल अंत में 127.0.0.1 LOCALHOST  लिखा है.इसके बाद एंटर दे. और अगली लाइन में 127.0.0.1 लिखें. इसके बाद स्पेस दे और वेबसाइट का नाम दें. 


इसके बाद इस फाइल को सेव कर दें. इन्टरनेट ब्राउजर की हिस्ट्री डिलीट कर दें. इसके बाद यदि आप वेबसाइट खोलने की कोशिश करोगे तो वेबसाइट नहीं खुलेगी.इसी तरह अगली लाइन में दूसरी वेबसाइट टाइप कर ब्लॉक कर सकतें है.यदि आप उसको खोलना चाहते है तो उनको वापिस हटा दे. वेबसाइट खुल जायेगी.
Newer Post Older Post Home