Tuesday, November 27, 2012

प्रदेश की सामान्य स्थिति एवं विस्तार


राजस्थान
प्रदेश की सामान्य स्थिति एवं विस्तार
राजस्थान का विस्तार 2303 – 30012 उत्तरी अक्षांश तथा 69030 - 78017 पूर्वी देशांतर तक है (दोनों देशान्तरो के मध्य 8047 का अंतर है, अत: पूर्व से पश्चिम में सूर्योदय होने में 35 मिनट 8 सैकंड का समय लगता है. राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की लम्बाई 826 किलोमीटर जो श्रीगंगानगर के कोणा से बांसवाडा की कुशलगढ़ तहसील के बोरकुण्ड तक विस्तृत है. राजस्थान की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 869 किलोमीटर है जो पूर्व में धौलपुर जिले की राजखेड़ा तहसील के सिलाना गाँव से शुरू होकर जैसलमेर जिले की सम तहसील के कटरा गाँव पर खत्म होती है.राजस्थान की लम्बाई और चौड़ाई में 43 किलोमीटर का अंतर है.
·         पंजाब के साथ सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा 89 किलोमीटर की लगती है.
·         अंतर्राष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ 1070 किलोमीटर की लगती है.
·         मध्यप्रदेश के साथ सर्वाधिक अंतर्राज्यीय सीमा 1600 किमी. की लगती है.
·         प्यालीनुमा या अर्धचंद्राकार का आकार राजस्थान के सीकर जिले का है.
·         अजमेर और चित्तोड़गढ़ ऐसे जिले है जिनकी सीमा समाप्त होने के बाद पुन:दूसरे स्थान से शुरू होती है.
प्रदेश के पड़ोसी देश और राज्य
देश या राज्य का नाम
राजस्थान के लगने वाले जिले
दूसरे राज्य या देश के जिले
कुल लगने वाली लम्बाई
पाकिस्तान देश
श्रीगंगानगर – 210 कमी., बीकानेर – 168 किमी. न्यूनतम सीमा, जैसलमेर- 464 किमी. सर्वाधिक सीमा, बाड़मेर- 218 किमी.
बहालपुर- सबसे नजदीक मुख्यालय, खैरपुर- दूर का जिला मुख्यालय, मीरपुर खास (पाकिस्तान की सीमा शुरू – हिन्दुमलकोट से बाखासर [शाहगढ़])
1070 किमी.
पंजाब
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़
फाजिल्का, मुफ्तसर
89 किमी.
हरियाणा
हनुमानगढ़, चुरु, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर , भरतपुर
भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, महेंद्रगड़, मेवात व रेवाड़ी

उत्तरप्रदेश
धौलपुर  भरतपुर
मथुरा व आगरा

मध्यप्रदेश
बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़,कोटा, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर
झाबुआरतलाममंदसौरश्योपुर, शिवपुरीशाजापुरनीमचमुरैना, राजगढ़ व गुना
1600 किमी.
गुजरात
बाड़मेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा
कच्छबनासकाण्ठासाबरकांठा,पंचमहल व दाहोद


राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा – 5920 किमी.
राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा 4850 किमी.
राज्य का क्षेत्रफल – 3,42, 239 वर्ग किमी.
राजस्थान के आठ जिले जिनकी सीमा किसी भी अन्य राज्य और देश को नहीं छूती है – अजमेर. राजसमन्द, दौसा, बूंदी, टोंक, नागौर, जोधपुर, व पाली.

आगे आएगा राजस्थान विश्व पटल पर प्रथम स्थान..........
पढते रहिये rajgkbook.....